काशीपुर रोड पर स्थित एक प्रोपर्टी डीलर द्वारा प्लाट बेचने के नाम पर एक ही परिवार के तीन लोगों से कुल 40.25 लाख रूपये ठग लिये जाने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है
काशीपुर रोड पर स्थित एक प्रोपर्टी डीलर द्वारा प्लाट बेचने के नाम पर एक ही परिवार के तीन लोगों से कुल 40.25 लाख रूपये ठग लिये जाने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। दर्ज रपट में मो. शहजाद खान पुत्र स्व. हाजी मो.अशरफ खान निवासी लालकुआं ने कहा है कि सामिया इन्टरनैशनल नोएडा जिसके मालिक जमील ए खान निवासी पूर्वी दिल्ली व डायरेक्टर सगीर अहमद खान पुत्र शकील अहमद खान निवासीगण गाजियाबाद नेे रूद्रपुर मे काशीपुर रोड में एक बड़ी कालोनी का एडवरटाइज निकाला था।
जिसे पढकर उसने रूद्रपुर आफिस में दो प्लाट बुक कराये। जिसका नगद व चेक से 16,10,000 रूपये का भुगतान किया। 22 नवम्बर 2012 को उसे प्राप्त हुआ था जिसमें उसे 2,75,000 रूपये जमा करने को कहा गया। बुक कराये प्लाट मांगने पर टालमटोल करते रहे। बाद में पता चला कि बिल्डर्स के पास देने को प्लाट ही नहीं हैं।
वन विभाग का वाहन सड़क पर पलटने से हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वन क्षेत्राधिकारी की मौत
शहजाद ने आरोपियों पर 16.10 लाख रूपये ठगने का आरोप लगाया है। वहीे उनकी पत्नी फिरदौस खान ने भी दर्ज कराई रपट में उक्त बिल्डर्स पर दो प्लाट बुक कर 16.10 लाख रूपये ठग लेने का आरोप लगाया है।
शहजाद की पुत्री डा. फरहीन खान ने कहा है कि उसने उक्त बिल्डर्स से एक प्लाट 8.05 लाख रूपये में खरीदा। जिसकी रसीद व रजिस्ट्री उसके पास है। जब वह दाखिल खारिज कराने गई तो पता चला कि वह प्लाट वहां पर है ही नहीं।
रजिस्ट्री भी फर्जी बनवाई गई है। उससे कुल 8.05 लाख रूपये की ठगी की गई है। पुलिस ने तीनों मामलों की अलग अलग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।