खबर शेयर करें -

दुबई भेजने के नाम पर एक आरोपी ने पांच युवकों के साथ 2.85 लाख रुपये की ठगी की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

IPL 2023 फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धमाकेदार अंदाज में की जीत दर्ज

ग्राम सांवल्दे पश्चिमी निवासी अमीर अहमद पुत्र मेहंदी हसन ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि गांव गंजेड़ा ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी असलम दुबई में काम करता था और उससे मेरी जान-पहचान थी। कहा कि एक दिन असलम का फोन आया और उसने दुबई में दूध की पैकिंग का काम करने के लिए पांच व्यक्तियों की जरूरत बताई। प्रति व्यक्ति 1.20 लाख रुपये का खर्चा बताया।

यह भी पढ़ें -  शातिर चोर आया हाथ, लड़कियों के कपड़े पहन घरों में करता था चोरी, पुलिस ने चाल से पहचाना

अमीर अहमद ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार सरजीत पुत्र रईस निवासी मुस्ताकपुर मुरादाबाद, सरफराज पुत्र मुनव्वर निवासी भुलखा चंदौसी जिला संभल, हसर अली पुत्र छिद्दन निवासी ईदगाह मुरादाबाद, शमशाद पुत्र इरशाद निवासी नरपतपुर रामनगर से संपर्क किया।
सभी ने मिलकर असलम को 2.85 लाख रुपये 23 मार्च 2023 को भेज दिए। इसके बाद वह टाल मटोल करने लगा और अब वह दुबई से आ गया है। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  पिछले एक साल से काठगोदाम में नकली पुलिस वाला बनकर रह रहा था युवक - पकड़ा गया तो थानाध्यक्ष को धमकाया, बोला-अभी बात कराता हूं एसपी से

हैवानियत – सूजा मुंह, फटा सिर और बदबू तीन महीने तक पत्नी से हैवानियत करता रहा था पति,