breaking news
खबर शेयर करें -

पुलिस के अनुसार हिमालय दर्शन के समीप शहर के कई लोग फड़ लगाकर कारोबार करते है। सोमवार शाम को स्थानीय युवक राहुल कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पालतू कुत्ते को टहलाने हिमालय दर्शन क्षेत्र की ओर गया था। इसी बीच झाड़ियों के बीच से अचानक उसका कुत्ता खाई में गिर गया। उसे तलाशने के लिए राहुल और उसके दोस्त गहरी खाई में उतरे।

हल्द्वानी – दुकान से दवाई लेकर घर को लौट रहे व्यक्ति पर सांड ने किया हमला, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

किलबरी-पंगोठ मार्ग पर हिमालय दर्शन क्षेत्र में खाई में गिरे पालतू कुत्ते को तलाशने पहुंचे युवकों को पांच सौ और हजार रुपये के पुरानी करेंसी पड़ी दिखी।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : शहर के प्रतिष्ठित होटल में पर्यटक ने काटा अपना गला, मौके पर पहुंची पुलिस शुरू की जांच

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सही अवस्था में मिली करीब 28 हजार की पुरानी करेंसी कब्जे में ले ली है। जबकि काफी मात्रा में ऐसे सड़े-गले नोट भी थे, जिनकी गिनती करना संभव नहीं था। माना जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान कोई धन्नासेठ अपने पुराने नोट नहीं बदल पाया तो उसने अनुपयोगी होने पर यह सारी करेंसी खाई में फेंक दी।

पुलिस के अनुसार हिमालय दर्शन के समीप शहर के कई लोग फड़ लगाकर कारोबार करते है। सोमवार शाम को स्थानीय युवक राहुल कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पालतू कुत्ते को टहलाने हिमालय दर्शन क्षेत्र की ओर गया था। इसी बीच झाड़ियों के बीच से अचानक उसका कुत्ता खाई में गिर गया। उसे तलाशने के लिए राहुल और उसके दोस्त गहरी खाई में उतरे।

जहां उन्हें अत्यधिक मात्रा में 500 तथा 1000 के पुराने नोट झाड़ियों के बीच बिखरे मिले। पुराने नोट की जानकारी मिलने पर वहां लोगों की भीड़ लगने लगी। रात का समय होने के कारण खाई में गिरे सभी नोट नहीं निकाले जा सके। मंगलवार सुबह पुलिस दोबारा खाई में पहुंची और वहां से फिर कई पुराने नोट कब्जे में लिए। मल्लीताल कोतवाली प्रभारी डीवी सोलंकी ने बताया कि खाई से करीब 28 हजार की पुरानी करेंसी बरामद हुई है। इसके अलावा मौके पर सड़ी गली अवस्था में भी काफी करेंसी मौजूद है। खराब हो जाने के कारण उसकी गिनती करना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिंदुखत्ता – संजय नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की हुई मीटिंग, मोटा अनाज टिफिन बैठक का हुआ आयोजन, विधायक भी हुए शामिल