खबर शेयर करें -

एक महिला का आरोप है कि उसने शौहर ने दहेज में पैसो की डिमांड की. न देने पर दूसरी शादी करने की धमकी दी. इसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया. फिर बीच रास्ते पर तीन तलाक दे दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का कहना है कि शौहर ने पैसों की डिमांड की. न देने पर दूसरी शादी करने की धमकी दी और मारपीट कर घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं बीच रास्ते तीन तलाक दे दिया. शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरोपी समेत ससुरालीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है.

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी. उसका शौहर चित्रकूट जिले में लेखपाल है. वो आए दिन दहेज को लेकर प्रताड़ित करता है. साथ ही पैसों की डिमांड करता है. न देने पर मारपीट करता है. इतना ही नहीं उसने घर से निकाल दिया और बीच रास्ते पर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर तलाक दे दिया.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

‘जान से मारने की धमकी देता है शौहर’

महिला का यह भी आरोप है कि वो अभी तक प्रताड़ना सहती रही है. शौहर पैसा न देने पर दूसरी शादी करने की भी धमकी देता है. हमारा एक केस भी कोर्ट में चल रहा है. आए दिन जान से मारने की धमकियां देता है. महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने मामले को गंभीरता से सुना और थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

मामले में डीएसपी सिटी ने कही ये बात

डीएसपी सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल के लोगों पर तीन तलाक सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर मुख्य आरोपी महिला के पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You missed