खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भालू के दिखाई देना तो आम बात है, लेकिन अब शहरी इलाकों में भालू नजर आने लगे हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में भालू नजर आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि भालू के सामने कोई शख्स नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

घर से निकलकर गेट को फांदता दिखाई दे रहा भालू: भालू के घर में घुसने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में भालू घर से निकलकर गेट को फांदता दिखाई दे रहा है. स्थानीय निवासी गोपाल शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में भालू की चहलकदमी देखी जा रही है. जिससे लोग खौफ के साये में जीन को मजबूर हो गए हैं. भालू को अब तक दो बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

उधर, भालू के दिखाई देने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वन कर्मियों ने लोगों से पूछताछ की और भालू को आसपास में काफी तलाश किया, लेकिन भालू का कुछ पता नहीं चल पाया. इसके अलावा सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर के आधार पर भी वन विभाग ने भालू को ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन भालू अंधेरे में कहीं ओझल हो गया.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्या बोले वन अधिकारी? वहीं, मामले में वन दरोगा विजेंद्र चौहान ने बताया कि भालू के दिखने की घटना करीब 20 दिन पुरानी है. जब उन्हें भालू के तपोवन क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना मिली थी. अब भालू का सीसीटीवी फुटेज (वीडियो) लोग फॉरवर्ड कर रहे हैं. फिलहाल, जांच में यही पता चला कि भालू भटकर रिहायशी इलाके में पहुंचा था. जो फिर किसी तरह से वापस जंगल में चला गया. दोबारा भालू के क्षेत्र में दिखाई देने की अभी कोई सूचना नहीं है.

You missed