खबर शेयर करें -

शारजहा से एक विमान जब जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहां तैनात डीआरआई की टीम यात्रियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान टीम के अफसरों को एक यात्री कुछ संदिग्ध लगा. इस पर टीम ने उस यात्री से पूछताछ की और इसी दौरान तलाशी में उसका राज खुल गया.

तस्करी करने वाले अपने काम को पूरा करने के लिए हर दिन नए तरीके अपनाते हैं. लेकिन उनकी चालाकी सुरक्षा एजेंसियों के सामने धरी रह जाती है. ऐसा ही मामला जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला. जहां शारजाह से फ्लाइट लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे एक शख्स को डीआरआई (DRI) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. डीआरआई के अफसरों ने तस्कर के कब्जे से करोड़ों का सोना बरामद किया है. जिसे वो अपने अंडरवियर में छुपा कर लाया था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

शारजहा से एक विमान जब जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहां तैनात डीआरआई की टीम यात्रियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान टीम के अफसरों को एक यात्री कुछ संदिग्ध लगा. इस पर टीम ने उस यात्री से पूछताछ की. पकड़े जाने से पहले उसने टीम को गुमराह भी किया और किसी तरह की तस्करी से इनकार किया लेकिन बाद में गहन तलाशी में दौरान उसके अंडरवियर और लोअर की वेस्ट में गोल्ड का पेस्ट बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

डीआरआई की टीम ने उस पेस्ट को बाद में रिफाइंड कराया तो उसमें शुद्ध सोना मिला. जिसका वजन 2 किलो 700 ग्राम है. उस सोने को पेस्ट के रूप में तस्कर छुपा कर लाया था. बरामद किए गए सोने की कीमत बाजार में 1 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक चूरू का रहने वाला है. वह दो वर्ष पहले दुबई में मजदूरी के लिए गया था. लेकिन वापस राजस्थान लौटते समय एयरपोर्ट पर उसको गोल्ड की डिलीवरी करनी थी. पर इससे पहले ही वो युवक डीआरआई की टीम के हत्थे चढ़ गया.

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

डीआरआई टीम ने शुक्रवार के दिन आरोपी युवक को अदालत में पेश किया और आगे की पूछताछ में जुट गई. अब डीआरआई की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी गोल्ड की डिलीवरी किसे देने वाला था? इसके पीछे कौन है?

You missed