देहरादून: उत्तराखंड के हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए अगस्त का महीना सुनहरी उम्मीद लेकर आया है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकारी नौकरियों की दौड़ शुरू होने जा रही है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसी महीने 4 बड़ी परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. जिसमें पुलिस, पशुपालन, उद्यान और अन्य विभागों की भर्तियां शामिल हैं.
राज्य में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए ये महीना बेहद खास होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी महीने राज्य में विभिन्न विभागों के अंतर्गत रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती परीक्षा होने जा रही है. वैसे तो दिसंबर महीने तक विभिन्न परीक्षाओ का कार्यक्रम तय किया गया है, लेकिन अगस्त महीने में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सबसे ज्यादा 4 परीक्षाएं करवाने की तैयारी की है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अगस्त महीने में चार परीक्षाएं करवानी हैं. इसमें पुलिस विभाग, कनिष्ठ सहायक के पद, प्रयोगशाला सहायक, मशरूम पर्यवेक्षक, फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक और वैज्ञानिक सहायक के पद शामिल हैं.
पुलिस विभाग में आरक्षी पद के लिए 3 अगस्त को लिखित परीक्षा होनी है. राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बड़ी भर्ती है. ऐसा इसलिए क्योंकि विभाग में 2000 पदों के लिए इस परीक्षा को कराया जाना है. इसके लिए पहले ही शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जा चुकी है. खास बात यह है कि पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर यह भर्ती पहले ही न्यायिक रूप से फंसी हुई है. हालांकि, न्यायालय ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई है. इसीलिए आयोग की तरफ से आरक्षी पद पर लिखित परीक्षा कराई जा रही है. न्यायालय का अंतिम आदेश आने तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.
अगस्त महीने में दूसरी परीक्षा कनिष्ठ सहायक एवं अन्य पदों के लिए 18 अगस्त को होनी है. यह परीक्षा टंकण के रूप में होगी. इससे पहले इसके लिए लिखित परीक्षा कराई जा चुकी है. इसमें कनिष्ठ सहायक के करीब 465 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन अक्टूबर 2024 में जारी किया गया था. जिसके लिए इसी साल जनवरी में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस महीने प्रयोगशाला सहायक और मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग 3 की परीक्षा भी होनी हैं. प्रयोगशाला सहायक रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान, पशुपालन विभाग के रिक्त पदों पर यह परीक्षा की जानी हैं.विज्ञापन संख्या 68 के तहत इन विभिन्न विभागों में कुल 241 खाली पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जिस पर अब लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक और वैज्ञानिक सहायक के लिए 31 अगस्त 2025 को परीक्षा प्रस्तावित की गई है.
अगस्त महीने में इन चार परीक्षाओं के जरिए 2500 से ज्यादा पदों पर बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिल पाएगा. इस तरह देखा जाए तो अगस्त महीना बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर मौके लेकर आया है. इस साल आगे के महीनो को देखें तो सितंबर महीने में भी दो परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. इसी तरह अक्टूबर महीने में भी दो परीक्षाएं की जानी है. नवंबर में कुछ पदों के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएंगी.



