खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता क्षेत्र में विद्युत विभाग का पावर स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो गया है, यहां घोड़ानाला स्थित क्रीडा स्थल वाली भूमि में भूतपूर्व सैनिक संगठन और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का पावर स्टेशन बनाने पर सहमति दे दी है,

जिसका पत्र आज पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने हल्द्वानी जाकर विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती को सौंप दिया।

मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखता का एक सिस्टम मंडल अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी डीडी पांगती से मिला, इस दौरान पूर्व सैनिकों ने बिंदुखता में हो रही बिजली की भारी कटौती और लो वोल्टेज की परेशानी को देखते हुए बिंदुखत्ता में पावर स्टेशन बनाने की दिशा में ठोस कदम की जानकारी उन्हें दी, पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी गत एक अगस्त को घोड़ानाला क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक हो गई है, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि घोड़ानाला क्षेत्र के क्रीड़ा स्थल पर विद्युत विभाग का पावर स्टेशन बनने के लिए जितनी भी भूमि की आवश्यकता होगी ग्रामीण खुशी-खुशी उक्त भूमि विद्युत विभाग को दे देंगे, ताकि बिंदुखत्ता क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान हो सके। विद्युत सब स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध होने पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि वह विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर देंगे, जिसके बाद भूमि अधिग्रहण करने एवं निर्माण कार्य करने की कमेटी बिंदुखत्ता में सब स्टेशन निर्माण के लिए ठोस कार्रवाई शुरू कर देगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दलित से किया जमीन का सौदा, जात पता लगी तो तोड़ दिया सौदा

ज्ञापन देने वालों में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन खिलाफ सिंह दानू, प्रताप सिंह बिष्ट, कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, सूबेदार मेजर रणजीत सिंह गढ़िया, प्रकाश मिश्रा, सूबेदार दलवीर सिंह, गोपाल नेगी, दीपक नेगी, कैप्टन धर्म सिंह, लक्ष्मण सिंह, कैप्टन हीरा सिंह, सूबेदार कुंदन सिंह, सूबेदार आनंद सिंह धामी शामिल थे।

You missed