खबर शेयर करें -

जिला पंचायत द्वारा ग्रामसभा अंतर्गत बनने वाले भवनों के निर्माण का नक्शा पास कराए जाने की अनिवार्यता का फरमान सुनाने के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया है ग्राम प्रधानों ने कहा कि ग्रामसभा अंतर्गत होने वाले विकास कार्य अथवा निर्माण कार्य में ग्राम सभाओं की ही जवाबदेही होनी चाहिए और ग्राम सभा को ही ग्रामसभा अंतर्गत वसूली करने अथवा कर लगाने का अधिकार है उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत द्वारा ग्रामसभा अंतर्गत भवन निर्माण में जिला पंचायत से नक्शा पास कराए जाने का फरमान जारी किया गया है इस कवायद के धरातल में उतरने से पहले ही ग्राम प्रधानों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है बाकायदा हल्द्वानी विकासखंड में बीडीसी की बैठक में यह मुद्दा जोर-शोर से उठा ग्राम प्रधान ने साफ कहा है कि ग्राम सभा में जिला पंचायत का दखल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणी नेगी का कहना है कि पंचायत एक्ट में साफ कहा गया है कि ग्रामसभा अंतर्गत होने वाले विकास कार्य अन्य निर्माण कार्यों में ग्राम सभाओं की जवाबदेही होती है उन्हें कर लगाने का एवं वसूली करने का अधिकार है उन्होंने कहा कि जिला पंचायत द्वारा जब ग्राम सभा में विकास का एक ढेला भी नहीं लगाया जाता है तो आखिर किस अधिकार के तहत अब भवन निर्माण में नक्शा पास कराने का फरमान जारी कर रहा है बहरहाल ग्रामीणों का भी कहना है कि यदि जिला पंचायत द्वारा नक्शा पास कराने की अनिवार्यता की जाती है तो इससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ेंगी ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराना जरूरी है तो यह अधिकार भी ग्रामसभा को ही दिया जाना चाहिए
इधर हल्दूचौड़ में जिला पंचायत द्वारा लगाए जा रही हाट का भी विरोध शुरू होने लगा है ग्राम प्रधानों का यह भी कहना है कि बिना ग्राम सभा की इजाजत के आखिर जिला पंचायत उनके क्षेत्र में कैसे हाट बाजार लगा रहा है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

You missed