मंगलवार को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में ईद की तैयारियों को लेकर लोगों से सुझाव मांगे गए। तय हुआ कि ईद की नमाज हर वर्ष की तरह डीएसए मैदान में की जाएगी। जिसके लिए पालिका साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करेंगी। नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए कुछ समय के लिए पुराना घोड़ा स्टेंड से मस्जिद तिराहे तक जीरो जोन रहेगा।
ईद की नमाज के दौरान पुराना घोड़ा स्टेंड से मस्जिद तिराहे तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान हाई कोर्ट व कालाढूंगी रोड को जाने वाले वाहनो को मल्लीताल रिक्शा स्टेंड से पंत पार्क डीएसए पार्किंग होते हुए भेजा जाएगा।
मंगलवार को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में ईद की तैयारियों को लेकर लोगों से सुझाव मांगे गए। तय हुआ कि ईद की नमाज हर वर्ष की तरह डीएसए मैदान में की जाएगी। जिसके लिए पालिका साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करेंगी।
नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए कुछ समय के लिए पुराना घोड़ा स्टेंड से मस्जिद तिराहे तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान पंत पार्क से डीएसस पार्किंग होते हुए वाहन ऊपर की ओर जायेंगे। बैठक में कोतवाल हरपाल सिंह ने ईद पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
इस दौरान एसएसआई पीएस मेहरा, मोहम्मद साद, समीर अली, फैजल खान, नाजिम अहमद, नाजिम बख्श, आसिफ बख्श, आरिफ हुसैन, शाहवेज अहमद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।