खबर शेयर करें -

मंगलवार को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में ईद की तैयारियों को लेकर लोगों से सुझाव मांगे गए। तय हुआ कि ईद की नमाज हर वर्ष की तरह डीएसए मैदान में की जाएगी। जिसके लिए पालिका साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करेंगी। नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए कुछ समय के लिए पुराना घोड़ा स्टेंड से मस्जिद तिराहे तक जीरो जोन रहेगा।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

ईद की नमाज के दौरान पुराना घोड़ा स्टेंड से मस्जिद तिराहे तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान हाई कोर्ट व कालाढूंगी रोड को जाने वाले वाहनो को मल्लीताल रिक्शा स्टेंड से पंत पार्क डीएसए पार्किंग होते हुए भेजा जाएगा।

मंगलवार को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में ईद की तैयारियों को लेकर लोगों से सुझाव मांगे गए। तय हुआ कि ईद की नमाज हर वर्ष की तरह डीएसए मैदान में की जाएगी। जिसके लिए पालिका साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करेंगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में संपन्न हुई नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वार्षिक बैठक, ₹277.84 करोड़ का बजट पारित, दुग्ध क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का संकल्प

नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए कुछ समय के लिए पुराना घोड़ा स्टेंड से मस्जिद तिराहे तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान पंत पार्क से डीएसस पार्किंग होते हुए वाहन ऊपर की ओर जायेंगे। बैठक में कोतवाल हरपाल सिंह ने ईद पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

इस दौरान एसएसआई पीएस मेहरा, मोहम्मद साद, समीर अली, फैजल खान, नाजिम अहमद, नाजिम बख्श, आसिफ बख्श, आरिफ हुसैन, शाहवेज अहमद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad