खबर शेयर करें -

लक्सर क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में दहशत के पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. टीम को गुलदार को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं गुलदार की धमक से लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे.

हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में गुलदार की धमक से लोग लंबे समय से खौफजदा थे. आखिरकार गुलदार को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर लिया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि लक्सर तहसील क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में जहां एक गुलदार घुस आने से दहशत फैल गई. जिसकी सूचना पाकर देहरादून और हरिद्वार से वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गुलदार को ट्रैक करते हुए उसे ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक करीब हफ्तेभर से गुलदार की चहलकदमी खेतों और घरों के आसपास दिखाई दे रही थी. लेकिन सूचना के बावजूद भी वन विभाग द्वारा सुध नहीं ली गई, तो उच्चाधिकारियों को शिकायत के साथ ही गुलदार का वीडियो भेजा गया गया. जिसके बाद गुलदार को देहरादून और हरिद्वार से मौके पर पहुंचकर ट्रैक कर लिया गया और वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर लिया.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार द्वारा बीते दिनों पालतू कुत्तों को भी निवाला बनाया जा चुका है. आए दिन बीच रास्तों पर गुलदार के आने से स्कूली बच्चों और लोग दहशत में थे. इतना ही नहीं ग्रामीणों के घरों भी में गुलदार घुस रहा था, जिसके कारण काफी दहशत बनी रहती थी. वहीं वन विभाग के अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गुलदार देखे जाने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया. टीम को गुलदार को पकड़ने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि गुलदार के सफल रेस्क्यू के बाद उसका मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का आगाज़: 9 नवंबर को लागू करने की तैयारी

You missed