खबर शेयर करें -

मसूरी के सुवाखोली में कोटली धार के पास कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. जिसमें 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज मसूरी में चल रहा है.

सुवाखोली क्षेत्र के कोटली धार के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची ने घायलों का रेस्क्यू किया, फिर सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!
जानकारी के मुताबिक, मसूरी में सुवाखोली से पांच किमी आगे कोटली धार के पास एक कार अनियंत्रित हो गई है. जिससे कार सीधे गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों का रेस्क्यू किया. कार में चार युवक और दो युवतियां सवार थीं. जिनमें से दो युवकों और एक युवती को हल्की चोटें आई हैं.

वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल आशीष पुत्र प्रदीप (उम्र 26 वर्ष) निवासी विकासनगर, रोहित पुत्र सुशील (उम्र 20 वर्ष) निवासी कारगी चौक, देहरादून और प्रिया पुत्री मुकेश शर्मा (उम्र 19 वर्ष) निवासी नंदा की चौकी प्रेमनगर देहरादून को एंबुलेंस से मसूरी सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोटली धार के पास होंडा सिटी कार संख्या BR 01 BP 5537 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें सवार 6 लोगों में से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज मसूरी के कम्युनिटी अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. साथ ही हादसे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत