खबर शेयर करें -

मुखानी थाना क्षेत्र में पिछले चार दिन से हल्के तनाव का माहौल है। बुधवार का कठघरिया क्षेत्र में हाफिज नाम के युवक को गाय संग अमर्यादित कृत्य करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

हल्द्वानी – शहर में मुस्लिम किरायेदारों को अल्‍टीमेटम, हुआ हनुमान चालीसा का पाठ,

मुखानी थानाक्षेत्र में पिछले चार दिन से हल्के तनाव का माहौल है। बुधवार की घटना के बाद मुस्लिम दुकानदारों को लेकर आक्रोश की स्थिति पैदा हुई थी। विरोध में कई जगहों पर दुकानों का जबरन बंद भी कराया गया। होर्डिंग-फ्लैक्स भी फाड़े गए। ऐसे में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका भी पैदा हो रही थी। इसलिए थानाक्षेत्र में पीएसी को तैनात करने के साथ काठगोदाम व बनभूलपुरा थानाध्यक्ष की भी ड्यूटी लगाई गई है।

हाफिज पर गाय संग अमर्यादित कृत्य करने के आरोप

शुक्रवार को मामले को लेकर सीओ ने बैठक भी की और साफ कहा कि अराजकतत्वों और कानून से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी। बुधवार का कठघरिया क्षेत्र में हाफिज नाम के युवक को गाय संग अमर्यादित कृत्य करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इससे पूर्व लोगों ने युवक की पिटाई भी की। घटना वाले दिन स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में किराये पर दुकान चलाने वाले मुस्लिम लोगों की दुकानें भी बंद करवा दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी क्लब में दारू पीकर भिड़े रसूखदार, जमकर हुई जूतमपैजार

बिपरजॉय ने राजस्थान में मचाई तबाही भारी बारिश, 500 गांवों में बत्ती गुल, सैकड़ों मकान ढहे

शुक्रवार को देवपुर देवका क्षेत्र में फिर विवाद खड़ा हो गया था। कांप्लेक्स में किराएदारों को हटाने को लेकर पुलिस संग भी विवाद हुआ। ढाई घंटे बाद मामला शांत हुआ था।वहीं, शनिवार को निजी बैंक्वेट हाल में सीओ बीएस धौनी ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की बैठक ली। सीओ धौनी ने बताया कि संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर ड्यूटी स्थल तय किए गए हैं। हल्द्वानी, बनभूलपुरा व काठगोदाम थाने से भी फोर्स यहां रहेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: फैली मुआवजा न मिलने की अफवाह, 870 को मिला 370 करोड़ रुपये

सपा कार्यकर्ता एसपी सिटी से मिले

प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी हरबंस सिंह से मुलाकात कर कहा कि 14 जून को कठघरिया क्षेत्र में हुई घटना को लेकर निष्पक्ष जांच कर दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन कुछ शरारतीतत्व पुरोला की तर्ज पर विशेष समुदाय को डरा रहे हैं। इनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई हो। सिद्दीकी ने कहा कि हल्द्वानी समेत पूरे कुमाऊं में भाईचारा हमेशा से रहा है। यहां के लोग पुरोला जैसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें -  मोहम्मद आमिर की नापाक हरकत, अल्मोड़ा बस हादसे का मनाया जश्न, मृतकों की फोटो के साथ लिखा हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

ज्ञापन सौंपने वालों में जावेद सिद्दीकी, अरशद अयूब, रईस अहमद, इस्लाम मिकरानी, रेहान अहमद, नासिर हुसैन, अब्दुल हसीब, उमैर मतीन आदि शामिल रहे। वहीं, परिवर्तन कर्मी छात्र संगठन के महेश, चंदन, रूपाली, विपिन चंद्र व शेखर ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंप हल्द्वानी का माहौल बिगाडऩे वाले लोगों व संगठनों पर कार्रवाई की मांग की।

हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

कठघरिया व कमलुवागांजा क्षेत्र के लोगों ने शनिवार शाम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। कमलुवागांजा चौराहे पर भाजयुमो प्रदेश मंत्री विपिन पांडे संग लोग जुटे थे। बताया कि दुकानदारों व मकान मालिकों की सदबुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

दोस्त का जन्मदिन मनाने गए पांच दोस्तों में से दो की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत