खबर शेयर करें -

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को सख्त सजा देने और कोतवाली क्षेत्र में बिक रहे अवैध नशे के खिलाफ दर्जनों छात्र-छात्राओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए हल्दूचौड़ी चौकी का घेराव किया। उन्होंने पुलिस पर नशे के कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

इसके बाद राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को संबोधित ज्ञापन चौकी प्रभारी को सौंपा। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगी तो छात्र एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

गुरुवार को युवा समाजसेवी एवं छात्र नेता पीयूष जोशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं हल्दूचौड़ चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी का घेराव करते हुए कहा कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में अवैध कच्ची शराब, चरस, स्मैक, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों का बेरोकटोक धंधा चल रहा है और यह पुलिस की शह पर हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, वाबजूद इसके लालकुआं क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार फलफूल रहा है। जिसके चलते कई युवा नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, स्कूल-कॉलेज में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती करने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

कहा कि अवैध नशे के कारोबारियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो वे खुद अवैध नशे के अड्डों को बंद करेंगे। इस दौरान छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा, छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार, खजान चन्द्र आर्य, छात्रा उपाध्यक्ष उर्मिला कोरंगा, नेहा बोरा, पंकज जोशी, प्रतीक जोशी, करण दुम्का, किसान नेता सुब्रत विश्वास, अनुज सुयाल, तनुजा सागर समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad