खबर शेयर करें -

शिक्षा विभाग में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड सरकार पूरे प्रदेश में 4000 शिक्षकों की जल्द भर्ती शुरू करने जा रही है. इसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी हो सकती है. हल्द्वानी आए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ये जानकारी दी.

शहर पहुंचे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 3000 नर्सिंग अधिकारियों की ज्वाइनिंग शुरू कर दी गई है. इसमें 1376 लोगों की ज्वाइनिंग दे दी गई है. अभी भी ज्वाइनिंग देने की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

उत्तराखंड में जल्द होगी 4 हजार शिक्षकों की भर्ती:

शिक्षा और चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नर्सिंग की इन भर्तियों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं रखा गया है. ऐसे में अब शिक्षा को बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा 4000 शिक्षकों की जल्द नियुक्ति होने जा रही है. जिसके लिए विज्ञप्ति निकालने की तैयारी चल रही है. शिक्षकों की भर्ती में भी मूल निवासियों को वरीयता दी जाएगी.

कोविड से निपटने को सरकार की तैयारी:

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कई राज्यों में कोविड के नए वेरिएंट के मरीज आने के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रियों की दिल्ली में बैठक हुई है. उस बैठक में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन किसी को भी इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड मे शत प्रतिशत लोगों ने कोविड की वैक्सीन लगवाई हुई है.

अस्पतालों में 10 कोविड बेड आरक्षित:

उत्तराखंड के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट का उत्तराखंड में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. सभी हॉस्पिटलों को निर्देश जारी किए गए हैं. जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरे प्रदेश के अस्पतालों में इस बीमारी को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के सभी हॉस्पिटलों में कोविड के मरीजों के लिए 10 बेड आरक्षित करने जा रहे हैं. अगर कोविड का कोई भी मरीज आता है तो उसको तुरंत उपचार मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

You missed