खबर शेयर करें -

पटाखों की आवाज वाले साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों के खिलाफ पुलिस ने सात दिवसीय अभियान चलाया। इस दौरान 350 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसमें 18 वाहनों की सीज भी किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

पुलिस के मुताबिक 1 जुलाई से शुरू हुआ अभियान 7 जुलाई तक चला। इस दौरान मोडिफाइड, रेट्रो साइलेंसर, आग उगलने वाले साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न लगे बस, ट्रक व अन्य वाहनों पर कार्रवाई की गई। 274 वाहनों से साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न उतरवाए गए। जिन 350 वाहनों पर कार्रवाई गई, उसमें मोडिफाईड और रेट्रो साईलेन्सर 89 वाहन सीज किए गए व 8 मोटर साइकिलें सीज गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

जबकि 66 वाहनों से साइलेंसर उतारे गए। इसके अलावा प्रेशर हॉर्न पर 261 चालान और 10 वाहन सीज किए गए। बस, ट्रक, डंपर, पिकअप, कार व मोटर साइकिल से कुल 208 प्रेशर हॉर्न निकाले गए। पुलिस ने प्रेशर हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर इस्तेमाल करने वालों को चेतावनी दी है।

You missed