खबर शेयर करें -

चार साल बाद मई की गर्मी रिकॉर्ड बना रही है। इस साल लगातार तीसरे दिन पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। लू के थपेड़ों ने गर्मी को झेलना और भी मुश्किल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक लू और गर्मी का ऐसा ही असर रहेगा।

शुक्रवार की सुबह से ही गर्मी का असर शुरू हो गया। दोपहर के समय लू के तेज थपेड़े चलने लगे। लू की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गयार। दिन के समय धूप भी बहुत तेज थी। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें -  काशीपुर: सड़क पर खड़े डंपर पर दूसरे डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत

अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार साल 2019 की मई में भी गर्मी का ऐसा ही प्रकोप था। उसके बाद साल 2023 तक मई माह में अधिकतम तापमान काफी राहत रही थी। इस साल मई में अभी तक पारा तीन बार 40 डिग्री को छू गया है। चार साल बाद हल्द्वानी में फिर से ऐसी प्रचंड गर्मी पड़ रही है।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लू चलने के आसार जताए हैं। साथ ही 19 और 20 मई को खासतौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मैदानी इलाकों में बारिश होने के फिलहाल कोई आसार नहीं है। पहाड़ों की बात करें तो वहां भी दिन के समय मौसम गर्म हो रहा है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमन 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें -  मामूली विवाद में छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार, गंडासा से किए थे कई वार

पानी पीते रहें, जरूरी होने पर ही धूप में निकलें
सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडेय ने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए पानी, छाछ, नींबू पानी का सेवन करते रहें। साथ ही हल्का भोजन लें। बच्चे और बुजुर्ग दोपहर में धूप के समय अपना बचाव करें। सलाह दी कि बहुत जरूरी होने पर ही दिन के समय घर से बाहर निकलें। एसटीएच की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु रखोलिया ने बताया कि बच्चों को बाहर का खाना बिल्कुल न दें और धूप में खेलने न दें। स्कूल भेजें तो साथ में पानी की बोतल भी रखें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, UKPSC ने जारी की अधिसूचना, पढ़ें डिटेल

इस बार गर्मी का प्रकोप और रहेगा। अभी तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पास भी जाएगा। लू चलती रहेगी।

-डॉ. आरके सिंह, मौसम विज्ञानी, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर