शहर में बड़े स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। तीन राज्यों के लोग मिलकर रैकेट चला रहे थे। गैंग की सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।
बीती 14 मई को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नाबालिग किशोरी को रेलवे स्टेशन से बरामद किया था। साथ ही आरोपी रज्जक पाईक को गिरफ्तार किया था। पीड़िता से पूछताछ के आधार पर पुलिस को पता चला कि तानिया शेख नाम की महिला हल्द्वानी में सेक्स रैकेट चला रही हैै। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भोटिया पड़ाव में छापा मारा। यहां मकान मालिक, उसके बेटे और सात-आठ अन्य लोगों ने टीम के साथ मारपीट की। टीम किसी तरह आरोपी रज्जक पाईक को पकड़ ले गई। साथ ही मकान मालिक आसिम रजा, उसके बेटे अशद रजा और हसन रजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तभी से पुलिस गिरोह की तफ्तीश में जुट गई थी।
जानिए- रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने का आदेश, गुरुवार 10 बजे से तोड़ा जायेगा अतिक्रमण
शुक्रवार को रैकेट का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि नाबालिग किशाेरी को तानिया पश्चिम बंगाल से नौकरी के नाम पर हल्द्वानी लायी थी। वह किशोरी को बेहोश कर उससे देह व्यापार करवाती थी। वह अब तक कई लड़कियाें को यहां ला चुकी है। किशोरी को अलग-अलग होटलों में भेजा जाता था और नशा देकर देह व्यापार कराया जाता था। पुलिस ने नैनीताल रोड स्थित एक होटल में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि होटल मालिक और गिरोह की मिलीभगत से देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दमुवाढूंगा में सरदार की कोठी के पास एक घर में छापा मारा तो यहां तीन अन्य महिलाएं भी मिलीं। महिलाओं से पूछताछ में पता चला कि तानिया लड़कियों को अलग-अलग होटलों में भेजकर देह व्यापार करवाती है। पकड़ी गई उमा ने बताया कि वह होटल में अपने पति मुकेश कुमार के साथ मिलकर अन्य लड़कियों से देह व्यापार करवाती है। उमा और मुकेश हल्द्वानी के कई होटलों में लड़कियां सप्लाई करते हैं। जांच में पकड़ में आए दिल्ली निवासी नौशाद ने बताया कि वह तानिया और उमा के लिये काम करता है और फोन आने पर अपनी गाड़ी से लड़कियों को बताए पते पर पहुंचाता है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तानिया को रुद्रपुर स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कई खुलासे किए। गिरोह लड़कियों को नौकरी देने के नाम पर लाता था और देह व्यापार में धकेल देता था।
जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने तानिया शेख निवासी बसंती पोस्ट सोना काली पश्चिम बंगाल, रज्जक पाईक निवासी दक्षिण राईपुर पश्चिम बंगाल, उमा व उसका पति मुकेश निवासी शिवपुरी देवनगर दमुवाढूंगा, रंजिता उर्फ पलक निवासी दिनेशपुर और नौशाद निवासी कालका न्यू दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।
उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया है।
गिरोह से बरामद की गईं दो महिलाओं को पीड़ित मानकर नारी निकेतन भेज दिया गया। उनके परिजनों को पता लागया जा रहा है।
लालकुआं में शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कारवाई, पुलिस ने बलपूर्वक खाली कराया अतिक्रमण