पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा तो वह बीमारी का बहाना बनाने लगा। कहने लगा कि उसे कैंसर है और इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। कैंसर का इलाज कराने के लिए वह कच्ची शराब बेचता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट, कांस्टेबल गगनदीप सिंह को गश्त के दौरान कच्ची शराब की तस्करी की सूचना मिली। पुलिस टीम बेलबाबा रामपुर रोड स्थित गुरुद्वारे के पास से जाने वाले मार्ग पर पहुंची तो एक व्यक्ति खाली पड़े खेत में कच्ची शराब बेच रहा था। जिसे टीम ने पकड़ लिया।
उसके पास से कच्ची शराब के 66 पाउच बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बेलबाबा हरिपुर फुटकुंआ बताया और गिड़गिड़ाने लगा। कहने लगा कि उसे लंबे समय से कैंसर है और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है। जिसकी वजह से वह कच्ची शराब बेचता है। टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।