खबर शेयर करें -

नैनीताल रोड पर स्थित स्नैक्स रेस्टोरेंट के स्वामी मोहित मिश्रा ने दो आरटीआई कार्यकर्ता और एक कथित पत्रकार पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में मोहित मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  🦠 रहस्यमयी बुखार से दहशत: उत्तराखंड में 15 दिन में 10 लोगों की मौत, अल्मोड़ा और हरिद्वार में बढ़ा खतरा

मोहित मिश्रा ने बताया कि उनका रेस्टोरेंट नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा में स्थित है। कुछ समय पहले कुंवरपुर गौलापार निवासी और डहरिया हल्द्वानी निवासी दो व्यक्ति, जो आरटीआई कार्यकर्ता हैं, ने बैंक में आरटीआई दाखिल की थी। बैंक ने उन्हें सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन का प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IFS-PCS व सचिवालय सेवा के कई अधिकारी स्थानांतरित

मोहित का आरोप है कि इसके बावजूद, आरटीआई कार्यकर्ताओं ने एक कथित पत्रकार के साथ मिलकर झूठी और मनगढ़ंत खबरें इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कराईं और उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बुद्धपार्क में उनके पिता को बुलाकर एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। पुलिस सभी तथ्यों और परिस्थितियों की गहनता से जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad