खबर शेयर करें -

डकैती और लूट के मामले में पिछले 22 साल से फरार इनामी बदमाश की नैनीताल और उत्तर प्रदेश पुलिस से मुठभेड़ गई है। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 315 बोर के तमंचे और कारतूस से लैस था। 

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मोहल्ला जमाईपुरा बक्सर सिम्भावली हापुड़ का रहने वाला नौशाद पुत्र नूर हसन उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद वर्तमान में निडोली मसूरी गाजियाबाद में रह रहा था। वर्ष 2002 में नौशाद ने नैनीताल जिले में डकैती और लूट की घटना को अंजाम दिया था और तभी से वह फरार था। नौशाद की गिरफ्तारी के लिए नैनीताल पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परेशान डॉक्टरों को नहीं मिल रहा आवास, प्राचार्य से की शिकायत

नौशाद की तलाश में जुटी पुलिस को पता लगा कि उस पर दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई। नौशाद को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी एसआई रजत कसाना को दी गई।

यह भी पढ़ें -  26 नवंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वाले नियमों की अनदेखी से बचें, जानें अन्य राशियों का हाल

बीती रात नैनीताल पुलिस की टीम हापुड़ की सिंभावली थाने पहुंची। सिंभावली पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी गई। खुद को फंसता देख नौशाद ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नौशाद घायल हो गया। पुलिस ने उसे नवादा नहर नया पुल हापुड़ से गिरफ्तार किया। इसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद के साथ एक मोबाइल और मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस टीम एसआई रजत सिंह कसाना, कांस्टेबल अनिल गिरी और सोनू सिंह थे।