हिंदूवादी संगठनों व गौ रक्षकों ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ऑटो चालक को फांसी देने और सभी ऑटो चालकों के सत्यापन की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
गौरक्षकों ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि बीती 28 जुलाई को मंगल पड़ाव से पियानो क्लास जाने के लिए 16 वर्षीय लड़की को मो. नदीम पुत्र मो. मोबिन निवासी लाइन नंबर-5 बनभूलपुरा सुनसान प्लॉट में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। घटना की जानकारी देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी नदीम को फांसी दी जाए और कुकृत्य करने वाले के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। जिससे एक संदेश जाए और कोई अन्य दोबारा ऐसी हरकत नहीं कर सके। साथ ही बनभूलपूरा समेत अन्य मुस्लिम बस्तियों में रह रहे लोगों का सत्यापन किया जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन कर चल रहे ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट निरस्त किया जाए।
चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जोगिंदर राणा, चंदन मलहरा, देव बिष्ट, दीपांशु पोखरिया, भुवन जोशी, सुरेश सिंह, करण जायसवाल, मुकेश कुमार, प्रदीप उप्रेती, नीलांबर कांडपाल, तरुण सक्सेना, जगदीश आदि मौजूद रहे।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने ऑटो चालक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र को ज्ञापन सौंपकर स्कूली छात्रा से बलात्कार के आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही शहर में ऑटो व ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग बंद करने, ऑटो व ईरिक्शा चालकों का सत्यापन, वाहनों के परमिट के सत्यापन, टेंपो स्टैंड पर नशे के खिलाफ अभियान चलाने और नशा में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश पाल, सुशील भट्ट, पवन पाल, शिवकुमार गुप्ता, दीवान सिंह बिष्ट, डीएन जोशी, कमल जोशी आदि मौजूद रहे।