breaking news
खबर शेयर करें -

दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशानुसार एवं कुमाऊं मंडल के उपायुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. राजेन्द्र सिंह कठायत के नेतृत्व में एफडीए टीम ने कालाढूंगी नयागांव टी-पॉइंट चेकपोस्ट पर वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान दूध, खोया और पनीर की सप्लाई कर रहे वाहनों से चार नमूने लेकर परीक्षण के लिए खाद्य विश्लेषणशाला भेजे गए।अभियान के दौरान करीब दो क्विंटल लावारिस मिठाई बरामद की गई, जिसका स्रोत नहीं बताया जा सका। इसे खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन मानते हुए गंभीर अनियमितता मानी जा रही है। विभाग ने मिठाई की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।साथ ही, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने हल्द्वानी क्षेत्र में 12 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया और मिठाई व बतासे निर्माण करने वाले एक कारखाने से चार खाद्य नमूने जांच हेतु लिए गए। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे केवल प्रमाणित और गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का ही विक्रय करें, बिना बिल के माल न खरीदें और स्टॉक का पूरा रिकॉर्ड रखें।डॉ. राजेन्द्र सिंह कठायत ने कहा कि त्योहारों के दौरान खाद्य मिलावट पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। इस अभियान में वरिष्ठ खाद्य अधिकारी अनिल मिश्रा, अभय कुमार सिंह, नंद किशोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।रामनगर के हल्दुआ चेकपोस्ट पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने भी वाहनों की जांच की, जहां से दुग्ध उत्पादों के छह नमूने लिए गए। एफडीए ने स्पष्ट किया कि यह निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि आमजन को सुरक्षित, स्वच्छ और प्रमाणित खाद्य सामग्री मिल सके