खबर शेयर करें -

राजस्व में वृद्धि और स्टांप चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने गौलापार क्षेत्र में दो साल में हुई रजिस्ट्री व शपथ पत्र की जांच करने के निर्देश सहायक महानिरीक्षक को दिए।

दुःखद खबर – कपड़ा व्यवसाई की कार को बस ने मारी टक्कर, पत्नी की हुई मौके पर मौत, व्यापारी और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल 

डीएम वंदना ने कहा कि देखा गया है कि एक खेत नंबर से शपथ पत्र लगाकर एक ही साइज के विभिन्न बैनामा किए जाते हैं जो कि रेरा का उल्लंघन है। इस संबंध में सहायक महानिरीक्षक को पिछले दो वर्षों में गौलापार क्षेत्र में रेरा का शपथ पत्र लगाकर हुई रजिस्ट्री का डाटा उपलब्ध कराने व भौतिक सत्यापन व शपथ पत्रों की जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्टांप चोरी रोकने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सब रजिस्ट्रार को बैनामा से पूर्व भूमि के कॉर्डिनेट्स व केएमएल फाइल चेक कराने के निर्देश दिए जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि बैनामा के अनुसार ही भूमि की खरोद-फरोख्त की गई है। उन्होंने बड़ी रजिस्ट्री का सत्यापन एडीएम अशोक जोशी को करने को कहा।
इस अवसर पर सहायक महानिरीक्षक महेश द्विवेदी, सब रजिस्ट्रार रामनगर प्रताप सिंह रावत, हल्द्वानी दिनेश चौहान, नैनीताल रमा तिवारी, धारी भीम सिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

गांवों में रात गुजारेंगे अफसर, डीएम ने जारी किया रोस्टर

हल्द्वानी। जिले के आला अधिकारियों को गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुननी होंगी और रात्रि विश्राम भी करना होगा। डीएम वंदना ने इसका रोस्टर जारी कर दिया है। डीएम खुद भी जुलाई के प्रथम सप्ताह से गांव में रात्रि विश्राम करेंगी।
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शीर्ष प्राथमिकताओं के तहत ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम जुलाई से शुरू किया जा रहा है। इसका रोस्टर तैयार कर लिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अधिकारी जनता की समस्याएं सुनेंगे, उनका निदान करेंगे। सरकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे। सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्य को भी देखेंगे। डीएम वंदना ने कहा कि जिस अधिकारी की ड्यूटी लगी है, वह किन्हीं कारणों से अवकाश पर रहते हैं तो उनकी जगह उसी विभाग के दूसरे अधिकारी जाएंगे।
गांवों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से खाद्यान्न की आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, सिंचाई गूलों की स्थिति, चिकित्सा सुविधा, रसोई गैस की स्थिति, विद्यालयों मे शिक्षकों की संख्या, एएनएम की व्यवस्था आदि खास फोकस किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

हल्द्वानी – हफीज ने गाय से किया था अमर्यादित कृत्य, उसका सिर मुंडवाकर पोत दी थी कालिख; अब 60 लोगों पर केस

You missed