हल्द्वानी, अधिकारियों के लिए मंगाई चाय लाने में देरी हुई तो हेड कांस्टेबल बौखला गया। डीआईजी कैंप कार्यालय के सामने बने एमटी कार्यालय में हेड कांस्टेबल ने अपने अधिकारियों के सामने चाय लाने वाले युवक को एक के बाद एक दो थप्पड़ जड़ दिए।
हल्द्वानी, अधिकारियों के लिए मंगाई चाय लाने में देरी हुई तो हेड कांस्टेबल बौखला गया। डीआईजी कैंप कार्यालय के सामने बने एमटी कार्यालय में हेड कांस्टेबल ने अपने अधिकारियों के सामने चाय लाने वाले युवक को एक के बाद एक दो थप्पड़ जड़ दिए।
डीआइजी कैंप कार्यालय के ठीक सामने पुलिस का एमटी कार्यालय है। कोतवाली परिसर में पुलिस की कैंटीन है। जहां हैड़ाखान निवासी 18 वर्षीय दीपक बिष्ट कर्मी है। इसी कैंटीन से कोतवाली, पुलिस बहुउद्देशीय भवन समेत पुलिस के अन्य कार्यालयों तक दीपक ही चाय पहुंचाता है।
दीपक के बताया कि सोमवार सुबह एमटी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ने चाय का आर्डर दिया। उसके पास अन्य ऑर्डर भी थे, जिन्हें चाय देता हुआ वह एमटी कार्यालय पहुंचा। चाय पहुंचाने में थोड़ा वक्त लगा तो बौखलाए हेड कांस्टेबल ने एक इंस्पेक्टर और दारोगा के सामने ही दीपक को दो थप्पड़ जड़ दिए।
मामला कोतवाली में चर्चा का विषय बना तो बाद में हेड कांस्टेबल माफी मांगने भी पहुंच गया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।