breaking news
खबर शेयर करें -

पुलिस प्रशासन ने आज नैनीताल रोड स्थित होटल एसवी को आज बैंक ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया है। होटल स्वामी द्वारा बैंक से 40 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था,

नैनीताल -पेट्रोल पंप का ताला तोड़कर बदमाश ने की हजारों की नगदी साफ, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

पुलिस प्रशासन ने आज नैनीताल रोड स्थित होटल एसवी को आज बैंक ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया है। होटल स्वामी द्वारा बैंक से 40 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था, जिसका ब्याज मिलाकर 52 करोड़ रुपए हो गए थे, होटल स्वामी पैसे देने में असमर्थ हो गए थे, जिनकी आरसी भी तहसील से काटी गई थी। होटल स्वामी को पैसा जमा करने का मौका भी बैंक द्वारा दिया गया था,

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

लेकिन उनके द्वारा पैसा समय पर नहीं चुकाया गया, ऐसे में आज बैंक ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया है। इस होटल में 24 कमरे हैं। अब 23 अगस्त को होटल की नीलामी की जाएगी। नीलामी ऑनलाइन होगी, यह होटल हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित है, जिसमें कुछ शोरूम भी थे, मंदी के इस दौर में होटल कारोबार को एक बड़ा झटका लगा है। यह होटल किसी दौर में राजनीतिक दलों के लोगों का केंद्र रहा करता था।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

रजिस्ट्रियों का गड़बड़झाला: सेवानिवृत्त IAS सुरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बनी SIT, आदेश जारी