खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहना है कि दहेज कम मिलने से नाराज पति ने पत्नी पर हर तरह से अत्याचार किए। उसे मारा-पीटा, गाली-गलौज की और जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। दहेज की मांग फिर भी पूरी नहीं हुई तो आरोपी पत्नी की गैर मौजूदगी में उसके जेवर व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। महिला ने कोतवाली में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : लालकुआं क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप

पीड़िता का कहना है कि उसका मायका रामपुर रोड स्थित एक मोहल्ले में है। उसकी शादी वर्ष 2021 को मेरठ निवासी युवक के साथ रामनगर के गर्जिया मंदिर में हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने सामर्थ के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन पति संतुष्ट नहीं था। शादी के बाद वह मुजफ्फरनगर में पति के साथ किराये के मकान में रह रही थी। पति छोटी-छोटी बात पर मारपीट, गाली-गलौच करने लगा। पत्नी की इच्छा के विरुद्ध जबरन अप्राकृतिक सम्बंध बनाता और पत्नी विरोध करती तो उसे बुरी तर पीटता। पति की हैवानियत लगातार बढ़ती गई।

यह भी पढ़ें -  नर्स बोलीं- बाहुबली ने जन्म लिया है....चर्चा में आया ये बच्चा, चिकित्सकों को भी मिली बड़ी सफलता

23 अगस्त की रात पति की पिटाई से घायल पीड़िता अगले दिन चिकित्सक को दिखाने गई। लौटी तो पति घर के सारा सामान एक कार में लादे घर के बाहर मिला। बताया कि वह घर छोड़ कर जा रहा है। इस बात पर कहासुनी हुई तो कार वाला सामान उतारकर चला गया और पति मोटरसाइकिल से भाग गया।

यह भी पढ़ें -  यह युवा वैज्ञानिक लिख रहा ग्रामीण विकास का विज्ञान

पीड़िता घर के अंदर पहुंची तो पता लगा कि पति सारे जेवर लेकर चला गया है। पीड़िता ने फोन किया तो पति फोन पर धमकाने लगा। पति नहीं लौटा तो पीड़िता ने अपने पिता को बुलाया और मायके आ गई। जिसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि पीड़िती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।