खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद लगे कर्फ्यू की वजह से वहां से व्यापार ठप हो गया है। ऐसे में जिले से हल्द्वानी को सब्जियों, फलों और दूध की सप्लाई करने वाले किसान और व्यापारी परेशान हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान फल व सब्जी कारोबारियों को हो रहा है। किसानों ने कहा कि उन्होंने आपूर्ति के लिए सब्जी की गाड़ी तैयार की थी, लेकिन वहां कर्फ्यू के चलते जा नहीं पा रहे हैं। ज्यादा दिन सब्जियां रोकी नहीं जा सकती। हालात तुरंत सामान्य न हुए तो और नुकसान होगा। वहीं स्वार क्षेत्र से दूध की सप्लाई करने वाले लोग भी परेशान हैं। वहीं हल्द्वानी से भी जिले में कुछ सब्जियों की आपूर्ति होती है। दो दिन से सब ठप पड़ा है। इसके लिए चलते हल्द्वानी से आने वाली अदरक और अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

हल्द्वानी में हुआ बवाल शांत हो गया है, लेकिन कर्फ्यू के चलते स्वार के सब्जी और दूध कारोबार पर दूसरे दिन भी असर पड़ा है। हल्द्वानी की मंडी से अदरक और टमाटर की आवक दूसरे दिन भी नहीं हुई। ऐसे में दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं।
विक्की, सब्जी विक्रेता
—————————-
हल्द्वानी के हालात जल्दी सामान्य हो, ताकि वहां की मंडी से स्वार के लिए सब्जी आ सके। इधर से मटर आदि निर्यात हो सके। क्षेत्र के कारोबारी भी फिलहाल हल्द्वानी जाने से रुके हुए हैं।
लक्ष्मी नारायण, सब्जी विक्रेता
——————————-
हल्द्वानी के लिए क्षेत्र से हजारों लीडर दूध निर्यात होता है। ये दूध स्वार क्षेत्र के पशु पालकों से खरीदा जाता है। चूंकि बाहर दूध नहीं जा रहा है इसलिए पशु पालकों की आमदनी भी रुक गई है। शनिवार को दूसरे दिन भी दूध हल्द्वानी नहीं ले जाया जा सका। – सलामत जान, दूध कारोबारी

You missed