खबर शेयर करें -

बारिश से उफान पर आए इंद्रानगर नाले में 8 साल का बच्चा बह गया। साथ मौजूद साथी चीखा तो स्थानीय लोगों ने तलाश शुरू की। कुछ देर में रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। शाम ढलने तक शनिबाजार नाले में रेस्क्यू टीम बच्चे की तलाश में जुटी रही। 

जानकारी के मुताबिक शनि बाजार इंद्रानगर निवासी हसनैन यहां परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को उनका 8 साल का बेटा रिजवान पास ही रहने वाले एक बच्चे के साथ इलाके में टहल रहा था। टहलते-टहलते दोनों इंद्रानगर नाले तक पहुंच गए। मंगलवार रात से हो रही बारिश की वजह से नाला उफान पर था। दोनों खेलते-खेलते नाले के किनारे से आगे बढ़ रहे थे, तभी रिजवान लड़खड़ा गया और सीधा नाले में गिर गया।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

उसके नाले में गिरते ही दूसरा बच्चा चीखते हुए भागा। स्थानीय लोगों को बताया कि रिजवान नाले में गिर गया है। हालांकि उसे नाले में गिरते वक्त नाले में किसी ने नहीं देखा। रिजवान के साथी के कहने पर आनन-फानन स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू की।

सूचना पाकर कुछ ही देर में पुलिस और रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटना स्थल से गौला नदी तक बच्चे की तलाश कर डाली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है। हालांकि रिजवान के डूबने की बात कहने वाला बच्चा बयान से मुकर गया है। साथ ही रिजवान का परिवार भी घर पर मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

बच्चे के बयान बदलने से पैदा हुआ संशय
इंद्रानगर नाले में रिजवान के डूबने की खबर इलाके में आग की तरह फैली। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग रिजवान के साथी से घटना के बारे में पूछताछ करने लगे। कुछ देर तक वह रिजवान के नाले में डूबने की बात पर अड़ा रहा, लेकिन बाद में यह कह दिया कि उसने रिजवान के डूबने की बात कही ही नहीं। उसके बयान बदलने से इस बात पर संशय पैदा हो गया कि रिजवान डूबा भी है या नहीं। इधर, खबर मिली कि रिजवान का परिवार शहर में ही नहीं है।

You missed