खबर शेयर करें -

उत्तराखंड केकुमाऊं मंडल का सबसे बड़ा आयुर्वेद अस्पताल (Ayurveda Hospital in Haldwani) हल्द्वानी शहर में खुल चुका है. यह 50 बेड का अस्पताल है. अस्पताल में ओपीडी शुरू हो चुकी है. हर रोज इलाज के लिए 20 से 25 मरीज पहुंच रहे हैं. पहले शहर में आयुर्वेद अस्पताल न होने से मरीजों को बाहर या फिर प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता था, लेकिन अब शहर में ही आयुर्वेद अस्पताल खुलने से मरीजों को राहत मिली है. हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम के सामने यह अस्पताल खुला है.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आयुर्वेद अस्पताल में ओपीडी शुल्क काफी कम रखा गया है. अस्पताल के पर्चे का शुल्क दो रुपये है. आयुर्वेदचिकित्सक डॉ. एनएस काला ने बताया कि अस्पताल में ओपीडीशुरू होने के बाद हर रोज 20 से 25 मरीज आ रहे हैं. अब मरीजों को राहत भी है. क्योंकि वे लोग पहले प्राइवेट अस्पतालों में दिखाते थे, जो उनकी जेब पर असर डालता था. अब कम खर्च में उनका बेहतर इलाज हो रहा है.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

दवाइयों का खर्च भी ज्यादा
अस्पताल में आए मरीज दिनेश गौतम का कहना है कि पहले हमें बहुत समस्या होती थी और दवाइयों में भी काफी खर्च आता था. नजदीक अस्पताल न होने से बाहर जाना पड़ता था, जिससे हमारी जेब पर भी असर पड़ता था, लेकिन अब शहर में अस्पताल खुल गया है, जिससे हमें राहत है.

मरीज नसरत अली ने कहा कि जब मुझे पता चला कि यहां ओपीडी शुरू हो गई है, तब मैं यहां इलाज के लिए आया और यहां डॉक्टर की बताई दवा ने भी मेरी सेहत को ठीक कर दिया. शहर में अस्पताल खुल गया है और यह हमारे लिए बड़ी राहत की बात है. अब हमें प्राइवेट अस्पताल या फिर कहीं और इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहां भीड़ न होने की वजह से डॉक्टर भी इत्मीनान से आपकी बात सुन रहे हैं और इलाज कर रहे हैं.

You missed