खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : प्रेमिका ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो आहत प्रेमी ने जहर खा लिया। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “त्योहार खुशियों के हों, हादसों के नहीं!” — दीपावली से पहले एसडीएम राहुल शाह का सख्त निर्देश, पटाखा भंडारण और बिक्री पर कड़ी निगरानी 🔥

रतनपुरा बाजपुर ऊधमसिंहनगर निवासी संदीप सिंह (18 वर्ष) पुत्र पप्पू सिंह का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि संदीप ने अपनी प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने इंकार कर दिया। प्रेमिका के इंकार से वह बुरी तरह आहत हुआ।

यह भी पढ़ें -  📰 💥 हरिद्वार में 1.50 करोड़ का मुआवजा घोटाला | बैंक में बंधक जमीन के फर्जी कागजात से एनएचएआई को ठगा! 🚨

जिसके बाद वह नदी किनारे गया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी गया। जिसके बाद उसने खुद इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि उसने 17 दिसंबर को जहर खाया था और 18 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई।