खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : प्रेमिका ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो आहत प्रेमी ने जहर खा लिया। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  🌧️ उत्तराखंड में कहर! दरकते घर, टूटी सड़कें, मौतें और रुकी चारधाम यात्रा – हाई अलर्ट जारी 🚨

रतनपुरा बाजपुर ऊधमसिंहनगर निवासी संदीप सिंह (18 वर्ष) पुत्र पप्पू सिंह का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि संदीप ने अपनी प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने इंकार कर दिया। प्रेमिका के इंकार से वह बुरी तरह आहत हुआ।

यह भी पढ़ें -  💸 देहरादून एयरपोर्ट घोटाला! 232 करोड़ गबन का आरोपी बोला– "पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया" 🤯

जिसके बाद वह नदी किनारे गया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी गया। जिसके बाद उसने खुद इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि उसने 17 दिसंबर को जहर खाया था और 18 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई।