हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में एक महिला से पुलिस वाला बनकर फोन पर अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है. इसके लिए शख्स ने अपनी प्रोफाइल फोटो पर पुलिस की वर्दी में फोटो लगाया, फिर सीबीसीआईडी वाला बनकर महिला को धमकाया. इतना ही नहीं उसने महिला के साथ अश्लील बातें भी शुरू कर दी. वहीं, अब महिला के पति के तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड जीतपुर निगलटिया टीपीनगर में रहने वाली एक महिला के पास सोमवार सुबह एक फोन आया. फोन अनजान नंबर से आया था, जब महिला ने फोन उठाया तो सामने से एक शख्स ने खुद का परिचय सीबीसीआईडी अधिकारी के रूप में दिया. उसने महिला को पुलिस होने की धौंस दिखाई और फिर उसके साथ अश्लील बातें करने लगा. जब महिला ने फोन अपने पति को पकड़ा दिया. जिसके बाद उसके पति ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी. जिस पर शख्स न सिर्फ फोन काट दिया. बल्कि, फोन भी बंद कर दिया.
वहीं, जब महिला के पति ने उपरोक्त नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट चेक किया तो डीपी में एक वर्दीधारी की फोटो मिली. जिसके बाद उन्होंने तत्काल कोतवाली पहुंचकर मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग. इस पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाल उमेश मालिक ने बताया कि पीड़ित की एक तहरीर मिली है. इस मामले को सर्विलांस सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है. पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी के खिलाफ उचित और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.