खबर शेयर करें -

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट, महासचिव नवल किशोर और गणेशगंज थापा ने टैक्सी संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में उन्हें बताया।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने परिवहन सचिव को आदेश किया कि एक राज्य में एक ही कानून लागू होना चाहिए। कहा कि वाहन लगेज कैरियर पहले की तरह लगे रहेंगे जब तक कोई शासनादेश जारी नहीं हो जाता है। कहा कि तब तक किसी भी वाहन का लगेज कैरियर पर चालान नहीं किया जाएगा लेकिन लगेज कैरियर के ऊपर सवारी या ओवरलोडिंग सामान व कैरियर के साथ सीढ़ी पाई गई तो वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा और चालक का लाइसेंस आजीवन निरस्त कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

उन्होंने वाहन फिटनेस की समस्या के संबंध में भी परिवहन सचिव को आदेश दिया जिसमें यूनियन के प्रतिनिधि परिवहन सचिव के साथ बैठक करेंगे। यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अन्य समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शिव सिंह बिष्ट और अनिल शाही उपस्थित रहे।

You missed