खबर शेयर करें -

मुरादाबाद से हल्द्वानी रिश्तेदारी में आई नाबालिग मुस्लिम लड़की सहेली के साथ सोमवार रात प्रेमी से मिलने पहुंच गई और लोगों ने उन्‍हें पकड़ लिया। लोगों ने थाने का घेराव कर युवक पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के समझने पर भीड़ किसी तरह से हटी।

उत्तराखंड – पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, नौकरी दिलाने का है मामला

मुरादाबाद से हल्द्वानी रिश्तेदारी में आई नाबालिग मुस्लिम लड़की सहेली के साथ सोमवार रात प्रेमी से मिलने पहुंच गई। कुछ लोगों ने ठंडी सड़क पर तीनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस बीच संवेदनशील बनभूलपुरा थाने में भीड़ जुट गई। लोगों ने थाने का घेराव कर युवक पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के समझने पर भीड़ किसी तरह से हटी।

यह भी पढ़ें -  🚨 ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बड़ी राहत! पूर्व अर्द्धसैनिकों और वीर नारियों को संपत्ति खरीद पर 25% छूट — सीएम धामी का बड़ा ऐलान 💥🏡🇮🇳

एक युवक के साथ ठंडी सड़क पर घूम रही थीं दो नाबालिग

पुलिस के अनुसार सोमवार रात दो नाबालिग एक युवक के साथ ठंडी सड़क पर घूम रही थीं। बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा के कुछ युवकों ने नाबालिग को पहचान लिया। दोनों को अलग-अलग समुदाय का होने के कारण इन्हें बनभूलपुरा थाने को सौंप दिया। नाबालिग मुस्लिम है। उसके रिश्तेदार बनभूलपुरा क्षेत्र में रहते हैं।

यह भी पढ़ें -  ​🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल-भवाली रोड पर विवादित धार्मिक स्थल का सच आया सामने! आज़ादी से भी पुरानी निकली जामा मस्जिद, पर 43 नाली जमीन पर अवैध कब्जे का संदेह

युवक राजपुरा क्षेत्र का रहने वाला है। सूचना पर देर रात मुस्लिम समाज के लोगों ने बनभूलपुरा थाने का घेराव कर दिया। उधर, पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत किया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि एक नाबालिग मुरादाबाद और दूसरी अल्मोड़ा की है। दोनों के स्वजन को बुलाया गया है। बहरहाल, दोनों नाबालिग को नारी निकेतन भेज दिया गया है। वहीं युवक को थाने में ही बैठाया गया है।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

उत्तराखंड के जलते जंगल – नैनीताल के पास आग से धधके जंगल, देवीधूरा में गांव तकपहुंची आग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad