खबर शेयर करें -

कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के साथ ही भयंकर उमस की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में आज बुधवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को इससे काफी राहत दी है।

दरअसल बुधवार को सुबह करीब 7:30 बजे से शुरू हुई हल्की बारिश समय के साथ तेज होती गई। जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें -  🌧️ नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट 🚨 | 2 सितंबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद 📢

वहीं इस बीच मौसम के जानकारों का मानना है कि, उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश के साथ मानसून प्रवेश करेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भी कि इस बार प्रदेश में छह दिनों की जल्दी से मानसून प्रवेश करता दिख रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 जून को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस दौरान मैदानी​इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। जबकि आने वाले दिनों की बात करें तो 16 जून तक प्रदेश भर में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सोमवार सुबह दो दर्दनाक सड़क हादसे—मौके पर हुई मौतें, परिजनों में कोहराम

वहीं पंतनगर कृषि विवि के मौसम विशेषज्ञ डाॅ. आरके सिंह का कहना है कि 11 जून दोपहर तक गर्मी रह सकती है, लेकिन रात से मौसम बदल जाएगा। 12 जून से 14 जून तक प्री मानसून की बारिश रहेगी। और 20 जून को पूरे उत्तराखंड में मानसून आ जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दुःखद खबर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दर्दनाक हादसा—बोल्डर गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad