breaking news
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी गौलापार स्थित विजयपुर गांव के ग्रामीणों के लिए सोमवार की सुबह संकट भारी रही। पर्वतीय क्षेत्र मेें हुई बरसात के कारण सूखी नदी उफान पर आ गई। जिस वजह से स्कूली छात्र और नौकरीपेशा लोग भी फंस गए। घंटों सूखी का वेग कम होने का इंतजार किया गया। सूचना पर एसडीएम मनीष कुमार और तहसीलदार सचिन कुमार भी मौके पर पहुंचे थे।

गौलापार स्थित विजयपुर गांव के ग्रामीणों के लिए सोमवार की सुबह संकट भारी रही। पर्वतीय क्षेत्र मेें हुई बरसात के कारण सूखी नदी उफान पर आ गई। जिस वजह से स्कूली छात्र और नौकरीपेशा लोग भी फंस गए। घंटों सूखी का वेग कम होने का इंतजार किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : यहां दो सगे भाइयों का विसर्जन के दौरान, "जानिए

सूचना पर एसडीएम मनीष कुमार और तहसीलदार सचिन कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। कालाढूंगी रोड स्थित जीजीआइसी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को एसडीएम ने अपने वाहन से स्कूल तक छोड़ा।

घर पहुंचने के लिए पार करना पड़ता है सूखी नदी

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : जंगलों की पहली बार डिजिटल मैपिंग, अवैध अतिक्रमण पर रोक के लिए SOP तैयार

गौलापार के विजयपुर गांव में करीब 500 लोगों की आबादी हैं। ग्रामीणों को घर पहुंचने के लिए सूखी नदी को पार करना पड़ता है। सूखी का मिजाज अपने नाम की तरफ है। अन्य दिनों में पानी नहीं। लेकिन बरसात का दौर शुरू होते ही उफान मारने लगती है। इस संकट को दूर करने के लिए ग्रामीण लंबे समय से पुल की मांग कर रहे हैं। लेकिन वनभूमि के विवाद के कारण अभी तक जमीन को लेकर निर्णय नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें -  🚆 दीपावली-छठ पर यात्रियों के लिए बड़ी सौगात: लालकुआं-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन में अस्थायी ठहराव और अतिरिक्त कोच 🛤️

बरसात के कारण उफान पर सूखी नदी

सोमवार सुबह बरसात के कारण सूखी ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिस वजह से स्कूली बच्चे और हल्द्वानी में नौकरी करने वाले ग्रामीण फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीएम मनीष कुमार व तहसीलदार सचिन कुमार नदी किनारे पहुंच गए। लोगों से अपील की गई कि खतरे को देखते हुए पानी से दूर रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad