नैनीताल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गुंडा तत्वों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी वसीम पुत्र समीम अहमद निवासी ब्लॉक रोड, खताड़ी, रामनगर (उम्र 42 वर्ष) को रेलवे के खाली मैदान से गिरफ्तार कर लिया।घटना 17 अक्टूबर 2025 की है, जब वादी गोविन्द सिंह नेगी निवासी पूछड़ी, थाना रामनगर ने तहरीर दी कि पंजाबी कॉलोनी के पास देशी शराब की कैंटीन में वसीम नामक व्यक्ति ने जान लेने की नीयत से उस पर फायर किया। शिकायत के आधार पर थाना रामनगर में FIR संख्या 376/2025, धारा 352/351(2)/351(3)/109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की निशानदेही पर एक 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया, जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।गिरफ्तार अभियुक्त:
वसीम पुत्र समीम अहमद, निवासी ब्लॉक रोड, खताड़ी, रामनगरबरामदगी:
एक अदद तमंचा 12 बोरपुलिस टीम:
1️⃣ उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह
2️⃣ कांस्टेबल विजयेंद्र सिंह
3️⃣ कांस्टेबल संजय सिंह
