खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। UKSSSC स्नातक स्तर परीक्षा पेपर लीक के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक सुमित हृदयेश  के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बुद्ध पार्क पहुंचे। “पेपर चोर गद्दी छोड़” समेत कई नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी राज्य सरकार से जवाबदेही और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस और प्रशासन ने बुद्ध पार्क में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, पर कांग्रेस नेताओं ने अपनी जिद पर कायम रहते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया।इस बीच प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और अन्य नागरिक शामिल रहे। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार नकल विरोधी कानून की बातें कर जनता को बहला रही है, जबकि लगातार पेपर लीक होते रहे हैं और बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।राज्य सरकार के खिलाफ हुए इस विरोध में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क से लेकर मुख्य बाजार तक माहौल काफी तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस बल की सतर्कता के चलते किसी तरह की असामाजिक घटना नहीं हुई