खबर शेयर करें -

एक व्यक्ति ने पुलिस वाला बनकर महिला को फोन किया। पहले तो वर्दी का रौब झाड़ा और फिर अश्लीलता पर उतारू हो गया। महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो उसने फोन काट दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: फैली मुआवजा न मिलने की अफवाह, 870 को मिला 370 करोड़ रुपये

जीतपुर निगलटिया टीपीनगर में रहने वाली एक महिला के पास सोमवार सुबह फोन आया। फोन अंजान नंबर से था, जब महिला ने फोन उठाया तो सामने से एक व्यक्ति ने खुद का परिचय सीबीसीआईडी अधिकारी के रूप में दिया। उसने महिला को पुलिस की धौंस दिखाई और फिर अभद्र और अश्लील बातें करने लगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पत्नी से जोर-जबरदस्ती, जेवर लेकर भागा पति

महिला ने फोन अपने पति को पकड़ा दिया। पति ने जब पुलिस से शिकायत की धमकी दी तो न सिर्फ उसने फोन काटा, बल्कि फोन बंद कर दिया। उपरोक्त नंबर का व्हाट्सएप एकाउंट चेक करने पर डीपी में एक वर्दीधारी की फोटो मिली। कोतवाल उमेश मालिक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है और मामला सर्विलांस सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।