खबर शेयर करें -

 जालसाज महिला ने रियल स्टेट कर्मी को उसके क्रेडिट कार्ड में मिले रिवार्ड का झांसा दिया और उसे हासिल करने के लिए ललचाया। कर्मी झांसे में आ गया। इसके बाद जालसाज महिला जो कहती गई, वो करता गया

उसे झांसे पता तब लगा जब उसके खाते से धड़ाधड़ा रुपये कटने शुरू हुए। जालसाज ने चंद मिनट में खाते से 599996 लाख रुपये साफ कर दिए।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में औषधि विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर बंद, छह को नोटिस

तल्ली हल्द्वानी निवासी मधुसुदन जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, दो अगस्त की दोपहर उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया। उसने अपना नाम सोनाक्षी शर्मा और एक निजी बैंक का कर्मी बताया। मधुसूदन को क्रेडिट कार्ड में 15000 क्रेडिट रिवार्ड प्वाइंट मिलने की बात बताई और रिवार्ड रिडीम कराने के लिए बैंक का रिवॉर्ड प्वाइंट एप डाउनलोड कराया।

यह भी पढ़ें -  🦠 रहस्यमयी बुखार से दहशत: उत्तराखंड में 15 दिन में 10 लोगों की मौत, अल्मोड़ा और हरिद्वार में बढ़ा खतरा

पीड़ित ने जालसाज के कहने पर बैंक खाता, आधार कार्ड नंबर और पेन कार्ड की जानकारी एप में दर्ज कर दी। इसके बाद कॉल को होल्ड पर डाल दिया। कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर खाते से रकम कटने के मैसेज आने लगे। कुछ ही देर में खाते से 599999 रुपये साफ हो गए।

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

पीड़ित ने जालसाज से पैसे कटने की वजह पूछी तो उसने कॉल काट दी। जिस पर पीड़ित ने साइबर थाना रुद्रपुर में शिकायत की। वहां से शिकायत को कोतवाली हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad