खबर शेयर करें -

 जालसाज महिला ने रियल स्टेट कर्मी को उसके क्रेडिट कार्ड में मिले रिवार्ड का झांसा दिया और उसे हासिल करने के लिए ललचाया। कर्मी झांसे में आ गया। इसके बाद जालसाज महिला जो कहती गई, वो करता गया

उसे झांसे पता तब लगा जब उसके खाते से धड़ाधड़ा रुपये कटने शुरू हुए। जालसाज ने चंद मिनट में खाते से 599996 लाख रुपये साफ कर दिए।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : लकड़ी भरने के दौरान ट्रक से गिरकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत, उपचार के दौरान हुई मौत

तल्ली हल्द्वानी निवासी मधुसुदन जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, दो अगस्त की दोपहर उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया। उसने अपना नाम सोनाक्षी शर्मा और एक निजी बैंक का कर्मी बताया। मधुसूदन को क्रेडिट कार्ड में 15000 क्रेडिट रिवार्ड प्वाइंट मिलने की बात बताई और रिवार्ड रिडीम कराने के लिए बैंक का रिवॉर्ड प्वाइंट एप डाउनलोड कराया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआँ: बिंदुखत्ता मुख्य मार्ग की हालत बदतर, सड़क हादसों का बना कारण 📍 उत्तराखंड सरकार को राजस्व देने वाली गौला नदी से जुड़ी है यह सड़क, फिर भी बदहाली का शिकार

पीड़ित ने जालसाज के कहने पर बैंक खाता, आधार कार्ड नंबर और पेन कार्ड की जानकारी एप में दर्ज कर दी। इसके बाद कॉल को होल्ड पर डाल दिया। कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर खाते से रकम कटने के मैसेज आने लगे। कुछ ही देर में खाते से 599999 रुपये साफ हो गए।

यह भी पढ़ें -  ✨ बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का पुनः देवभूमि आगमन, सांसद अजय भट्ट ने पंतनगर एयरपोर्ट पर किया स्वागत

पीड़ित ने जालसाज से पैसे कटने की वजह पूछी तो उसने कॉल काट दी। जिस पर पीड़ित ने साइबर थाना रुद्रपुर में शिकायत की। वहां से शिकायत को कोतवाली हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।