खबर शेयर करें -

पुलिस ने बनभूलपुरा उपद्रव में एक महिला समेत चार और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ अब कुल गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 100 हो गई है जिसमें 94 पुरुष व छह महिलाएं शामिल हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आठ फरवरी को उपद्रव करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। फोटो व वीडियो से उपद्रवी चिह्नित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  14 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वाले खर्च-लेनदेन पर ध्यान दें, जानें अन्य राशियों का हाल

पुलिस ने बनभूलपुरा उपद्रव में एक महिला समेत चार और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ अब कुल गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 100 हो गई है, जिसमें 94 पुरुष व छह महिलाएं शामिल हैं।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आठ फरवरी को उपद्रव करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। फोटो व वीडियो से उपद्रवी चिह्नित किए जा रहे हैं। रविवार की शाम पुलिस ने मुखानी थानाध्यक्ष की कार व थाना फूंकने के चार आरोपितों को पकड़ा।

इसमें इंदिरानगर एक मीनार मस्जिद के पास रहने वाला नवी हुसैन, मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास बनभूलपुरा निवासी जीशान उर्फ जिब्बू, लाइन नंबर सात बिलाली मस्जिद के पास बनभूलपुरा निवासी मो. समीर व नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास रहने वाली हाजरा बेगम शामिल है।

यह भी पढ़ें -  सास की हत्या के आरोप में पुलिस ने बहू को किया गिरफ्तार, प्रेमी भी अरेस्ट

चारों आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई उपद्रवी शहर छोड़कर भाग गए थे, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।