खबर शेयर करें -

देवखड़ी नाले में बहे बाइक सवार पुरुष का शुक्रवार की शाम तक भी पता नहीं चला। घटना के बाद से ही उसे ढूंढा जा रहा है लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिला। बाइक सवार की बाइक नाले में मिल गई थी। इधर लापता के परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

आकाश अपने परिवार के साथ पिछले 10 साल से हल्द्वानी में रह रहा है। वह मूलरूप से बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह दुर्गा सिटी सेंटर के पास एक पेट्रोल पंप में सेल्समैन की नौकरी करता है। फिलहाल आकाश काठगोदाम में नहर कवरिंग रोड के पास किराए पर रहता है।

आकाश गुरुवार की रात नौकरी करके रात को 10:30 बजे घर आ रहा था। हाइडिल गेट चौराहा पर देवखड़ी नाला पूरे उफान पर बह रहा था। लोगों ने उसे नाला पार करने मना किया फिर भी वह अपनी बाइक संख्या यूपी 25 सीएल 7620 से नाला पार करने लगा लेकिन वह बहाव की जद में आ गया और बाइक समेत नाले में बह गया। कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक मिल गई लेकिन युवक का पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रेन में फिर लूट, रानीखेत एक्सप्रेस में वारदात

लापता आकाश के चाचा डिल्लीधर ने बताया कि जैसे उन्हें आकाश के लापता होने की सूचना मिले वह परिवार से मिलने यहां आ गए। इधर घटना के बाद से ही पुलिस ने लापता को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन शुक्रवार की सुबह तक भी उसका पता नहीं चला। शुक्रवार को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, दमकल और पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली।

देवखड़ी नाले में खोजबीन के बाद टीमें नैनीताल रोड से सटी नहर में भी खोजबीन करती रही। देर शाम तक भी आकाश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि विगत रात्रि देवखड़ी नाले के बहाव में  बहे युवक की खोजबीन की जा रही है। इसके अलावा प्रशासन लगातार हर माध्यम से लोगों से अपील कर रहा है कि यदि बरसात हो तो नदी, नाले, रपटे और बहाव क्षेत्र तथा जल भराव वाले इलाकों से हर हाल में दूर रहे ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो चालक की मौत

नाले की जाली भी बहाव से टूटी
नैनीताल रोड के नीचे से जहां नाला जाता है वहां पहले एक लोहे की जाली लगाई गई है। बहाव इतना तेज था कि वह जाली भी टूट गई। अगर जाली नहीं टूटी होती तो आकाश शायद उस जाली में फंस जाता। उस जगह पर ऊपर की तरफ जाली भी लगी हुई है।

बिटिया ने किया फोन आ जाओ तब खाना खाएंगे
आकाश की बड़ी बिटिया शगुन ने गुरुवार की रात 10:30 बजे अपने पापा को फोन किया था और कहा था कि खाना बन गया आप जल्दी आ जाएं तो सब संग खाना खाएंगे। आकाश ने भी जल्दी आने की बात कही थी। उसके बाद रात को 11 बजे के बाद उसका फोन लगना बंद हो गया। रात 11:30 बजे तक आकाश की पत्नी सत्या सिंह और उसके बच्चे उसका इंतजार करते रहे। बाद में जब उन्होंने पड़ोसियों को बताया तो पड़ोस का एक युवक आकाश को ढूंढने गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रेन में फिर लूट, रानीखेत एक्सप्रेस में वारदात

हाइडिल चौराहा पर पहुंचने के बाद वह समझ गया कि आकाश नाले में बहकर लापता हो चुका है। उसने घर पर इसकी जानकारी नहीं दी। घर आने के बाद ही घटना के बारे में बताया। अब पड़ोसी लापता व्यक्ति के परिवार के लोगों को ढाढंस बंधा रहे हैं। परिवार के लोग अभी भी आकाश का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह सकुशल वापस आ जाएगा।