रविवार देर रात सवारियों और बस के चालक-परिचालक में जूतमपैजार हो गया। वजह सिर्फ इतनी थी कि बस अपने तय समय से पांच घंटा देरी से चली और इस पर नाराजगी जाहिर की तो परिचालक सवारियों से उलझ गया। बीच बचाव में एक युवक भी घायल हो गया। जिसके बाद चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए।
शहर के चार दर्जन से अधिक लोगों को रामपुर, बरेली और लखनऊ जाना था। काठगोदाम पुलिस ने बताया कि उक्त लोगों ने एक ट्रैवल एजेंसी की वॉल्वो बस में अपनी सीट बुक कराई थी। बस को रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे शीशमहल से रवाना होना था। सवारियां तय समय पर पहुंच गई और बस में सीज पर काबिज भी हो गईं, लेकिन बस तय समय पर रवाना नहीं हुई।
एक-एक करके पांच घंटे गुजर गए और सवारियों ने अपना आपा खो दिया। रात 12 बजे के बाद भी बस आगे नहीं बढ़ी तो सवारियों ने चालक-परिचालक से आपत्ति दर्ज कराई। परिचालक ने एसी खराब होने की बात कही। जिस पर बात और बिगड़ी और गाली-गलौज शुरू हो गई।
जानकारी परिचालक के अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो मौके से चालक-परिचालक फरार हो गए। जिसके बाद रात करीब 1 बजे सवारियों को रवाना किया गया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि बस के कागज नहीं थे, बस नो पार्किंग में खड़ी थी और चालक के पास लाइसेंस भी नहीं थी। जिस पर बस को सीज कर दिया गया है।