मंगलवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक, राजेंद्र बिष्ट, चोरगलिया के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए चोरगलिया थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है।
राजेंद्र बिष्ट, जो मल्ला बिसवा गन्याद्योली रानीखेत के निवासी थे, का एमबीपीजी कॉलेज के पास मेडिकल स्टोर था और वे हल्द्वानी में किराए के मकान में रहते थे। मंगलवार की शाम, जब वे सितारगंज से हल्द्वानी लौट रहे थे, चोरगलिया के पास स्कूटी खड़ी कर लघुशंका करने लगे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां शाम करीब साढ़े सात बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र के ताऊ के लड़के भूपेंद्र सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए चोरगलिया थाने में तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र के शरीर में रगड़ के निशान हैं, जो दुर्घटना से मेल नहीं खाते। यदि यह वास्तव में दुर्घटना होती, तो स्कूटी को भी चोट आती। साथ ही, राजेंद्र का मोबाइल स्कूटी के ऊपर कैसे रखा था, इस पर भी सवाल उठाया गया है।