खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: पीटी टीचर ने कक्षा एक के छात्र को मारा थप्पड़, गाल सूजा, हड्डी में चोट की आशंका हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा एक के छात्र के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। 

आरोप है कि स्कूल की दो शिक्षिकाओं ने किसी बात पर नाराज होकर बच्चे को बुरी तरह पीटा, जिससे उसका गाल सूज गया। परिजनों ने घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हड्डी में चोट की आशंका जाहिर की है।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

बच्चे के पिता ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर सौंपते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि स्कूल की कक्षा अध्यापिका और पीटी शिक्षिका ने उनके बेटे पर हाथ उठाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल रिपोर्ट में गाल पर सूजन की पुष्टि हुई है, जबकि चिकित्सकों ने हड्डी में चोट होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ लालकुआं रेलवे स्टेशन में सनसनी! बरामदे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव — हाथ में लखनऊ का टिकट, ठंड से मौत की आशंका!

काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद अभिभावकों में रोष है और वे बच्चों के साथ इस तरह के व्यवहार पर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

By Editor