आर्मी कैंट हल्द्वानी में तैनात तेलंगाना के जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी क्वार्टर में फंदे पर लटका मिला। पुलिस शव फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम होगा। तेलंगाना के टैकुमातला चिटियाल निवासी कालू गिरी कार्तिक पुत्र आर कार्तिक 25 मार्च 2013 को सेना में भर्ती हुए थे।
आर्मी कैंट हल्द्वानी में तैनात तेलंगाना के जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी क्वार्टर में फंदे पर लटका मिला। पुलिस शव फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम होगा।
तेलंगाना के टैकुमातला, चिटियाल निवासी 31 वर्षीय कालू गिरी कार्तिक पुत्र आर कार्तिक 25 मार्च 2013 को सेना में भर्ती हुए थे। वह हल्द्वानी आर्मी कैंट में बतौर सिपाही तैनात थे। पुलिस के अनुसार, शनिवार को सिपाही कालू गिरी ने ड्यूटी की और देर रात क्वार्टर में पहुंचने के बाद वह अपने कमरे में चले गए।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि जवान के गांव में भी परिजनों को सूचना दे दी है। उनके भाई तेलंगाना से हल्द्वानी के लिए निकल चुके हैं। सोमवार को उनके हल्द्वानी पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।