खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : सारा काम-धंधा छोड़ कर एक दंपति स्मैक की बिक्री में जुट गया। पति स्मैक खरीदकर लाता था और पत्नी घर में उसकी पुड़िया बनाकर बेचती थी। मुखानी पुलिस ने ऐसी ही एक महिला को गिरफ्तार किया है। जबकि फरार पति की तलाश की जा रही है।

मुखानी थाने की एसआई रजनी आर्या, हेड कां. भगवती बिष्ट और एएनटीएफ टीम के कां. नवीन कुमार और कां. अरविंद कार्की ने लालडांठ तल्ली बमौरी निवासी अंजू आर्या पत्नी संजय आर्या को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महिला अपने घर के बाहर खड़े होकर स्मैक की बिक्री कर रही थी।

तलाशी लेने में अंजू के पास से 11.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका पति संजू उर्फ संजय उसे स्मैक लाकर देता था और वह घर में उस स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाती थी। जिसके बाद उन्हें ग्राहकों को बेच देती थी। पुलिस ने अंजू के पास से बिक्री के 13 सौ रुपये और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मामले में संजू की तलाश की जा रही है।

तस्करों ने स्मैक तस्करी का नया तरीका निकाला है। एसआई मनोज कुमार और उनकी टीम ने पूर्वी खेड़ा स्थित बस पार्किंग सुल्ताननगरी गौलापार निवासी अभिजीत कुमार पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से बीड़ी का बंडल और अखबार की पुड़िया मिली। बंडल खोला तो बीड़ी के अंदर से स्मैक बरामद हुई। पूछने बताया कि वह स्मैक गौलापार के आशु कार्की से लाया था। उसके पास से 12.01 स्मैक ग्राम बरामद की गई है।