खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी के घर पर लगा विशाल पेड़ मजदूर के लिए काल बन गया. दरअसल मजदूर पेड़ की लॉपिंग करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था, तभी वह नीचे गिर गया. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पुलिसकर्मी के घर पर लगे विशाल पेड़ की लॉपिंग करते समय पेड़ पर चढ़ा मजदूर नीचे गिर गया है. जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस कर्मी का परिवार श्रमिक को अस्पताल लेकर गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

पेड़ की लॉपिंग करते समय पेड़ से नीचे गिरा मजदूर:

बताया जा रहा कि काठगोदाम थाना क्षेत्र में दमुआढुंगा निवासी एक पुलिसकर्मी के मकान के पास विशाल पेड़ लगा था. जिसकी लॉपिंग करने बनभूलपुरा निवासी अमीर अहमद (मृतक) नाम का मजदूर आया था. पुलिसकर्मी ने पेड़ की लॉपिंग के लिए वन विभाग से अनुमति ली थी. मृतक अमीर अहमद के बड़े भाई अजीज अहमद ने बताया कि शनिवार को उसका भाई अमीर अहमद पांच बजे पेड़ से नीचे गिर गया था. पुलिसकर्मी के परिवार वाले पहले नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर हालत होने पर उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता: 

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिसकर्मी के घर पर लगे विशाल पेड़ की लॉपिंग करते समय पेड़ पर चढ़ा मजदूर नीचे गिर गया था. जिससे आज इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंन कहा कि पुलिसकर्मी ने वन विभाग से लॉपिंग की अनुमति ली थी.

You missed