खबर शेयर करें -

क्षेत्र में चोरों दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। परिवार के घर में मौजूद रहे हुए चोर घर के पिछले हिस्से में बनी खिड़की काट कर अंदर दाखिल हो गए। जिस कमरे में घुसे उसका दरवाजा अंदर से बंद कर चोरी की। लाखों के जेवर और हजारों की नगदी लेकर चोर जिस रास्ते अंदर घुसे उसी रास्ते से फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। 

पुलिस को दी तहरीर में हरिपुर लालमणि निवासी पंकज पंत ने लिखा। वह यहां दो बेटों और बहू के साथ रहते हैं। बहू घर से कुछ दूरी पर स्थित एक ब्रेड फैक्ट्री में काम करती है। घटना के दिन उसकी नाइट ड्यूटी थी। उसका कमरा घर के पिछले हिस्से में है और ड्यूटी पर जाने से पहले वह अपना कमरा खुला छोड़ कर गई थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: एमबीपीजी में हाई वोल्टेज ड्रामा, ताला तोड़कर तीसरी मंजिल पर चढ़े छात्र

रात पंकज अपने एक बेटे के साथ एक कमरे में और दूसरा बेटा दूसरे कमरे में सो गया। बहू के कमरे में कोई नहीं था। आधी रात के बाद चोरों ने बहू के कमरे में लगी लोहे के खिड़की के ग्रिल उखाड़ दिए और अंदर घुस गए। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पूरा कमरा खंगाल डाला। घटना को अंजाम देने के बाद चोर खिड़की के रास्ते ही फरार हो गए।

सुबह ड्यूटी से लौटी बहू को कमरा अंदर से बंद मिला तो अचंभित हुई। देखा तो सभी अपने-अपने कमरों में सोए हैं, जिसके बाद उसने परिजनों को जगाया। पीछे जाकर देखा तो खिड़की की ग्रिल उखड़ी हुई थी। एक बच्चे को अंदर भेज कर दरवाया खुलवाया गया तो पता लगा कि चोर  80 हजार नगद, लाखों के जेवर और प्रतिमा उठा ले गए। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  ITBP Recruitment 2024: महिला-पुरुषों के लिए इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के 526 पदों पर निकली भर्ती.. जानिये डिटेल्स

रिपोर्टिंग पुलिस चौकी और सिर्फ दो दरोगा, चार सिपाही
टीपीनगर पुलिस चौकी, कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी है। इस चौकी का क्षेत्र कोतवाली के अपने क्षेत्र से कहीं बड़ा है। रामपुर रोड पर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की नहर से शुरू होने वाली इस चौकी की सीमा टांडा बैरियर यानी रुद्रपुर की सीमा पर खत्म होती है। इतने बड़ा चौकी क्षेत्र होने के बाद रिपोर्टिंग चौकी में सिर्फ दो दरोगा और चार सिपाहियों की तैनाती है। जबकि यहां कभी तीन दरोगा और 12 सिपाही हुआ करते थे। ऐसे में पुलिस हर इलाके में गश्त करे, यह गलतफहमी मत रखियेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा

चोरी करने एक फीट के छेद से घुसा हल्का-फुल्का चोर
चोरों ने खिड़की की ग्रिल काट कर करीब एक फीट की जगह बनाई थी। इसी छेद से वह अंदर घुसे, माल समेटा और फरार हो गए। इस छोटे से छेद से कोई भी स्वस्थ्य वयस्क नहीं घुस सकता। सुबह घटना का पता लगा तो कोई भी बड़ा अंदर नहीं घुस पाया, जिसके बाद एक बच्चे को खिड़की से अंदर भेजा गया। ऐसे में अनुमान है कि या चोर ने चोरी में किसी बच्चे का इस्तेमाल किया या फिर खुद उसके शरीर की चौड़ाई एक फीट से ज्यादा नहीं होगी। वह स्मैक का कोई लती भी हो सकता है।