खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में चोरों ने एक बंद घर को खंगाला. चोर घर से कीमती जेवरात और नकदी ले उड़े. बताया जा रहा है कि महिला पति के क्रियाक्रम के लिए पुश्तैनी घर गई थी. घर से लौटने के बाद उसे घटना का पता चला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पति के क्रियाकर्म के लिए एक महिला अपने पुश्तैनी घर गई थी, इस दौरान चोरों ने घर खंगाल दिया. पति के क्रियाकर्म के बाद महिला जैसे ही घर पहुंची तो कमरे के ताले टूटे मिले.जिसके बाद महिला घर के अंदर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. कमरे में अलमारी खुली हुई थी और जेवरात व अन्य सामान गायब था. घटना के बाद महिला पुलिस के पास पहुंची और मामले में कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा पुलिस चौकी स्थित राजेंद्र नगर निवासी रेखा देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 10 दिसंबर को उसके पति का देहांत हो गया था.अंतिम संस्कार व अन्य कार्यों के लिए वह बच्चों के साथ पति के मूल गांव उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित खतौली गई थी. बीते दिन जब वह मुजफ्फरनगर से हल्द्वानी अपने घर लौटी तो घर के मेन गेट पर ताला लगा था, जबकि अंदर के ताले टूटे मिले.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला ने बताया कि घर के अलमारी में रखे सोने के जेवरात के साथ ही अन्य सामान और करीब 40 हजार रुपए चोर चुरा कर अपने साथ ले गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने जब घर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो चोर घर के पिछले हिस्से की दीवार से दाखिल होते हुए दिखाई दिए. कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि घटना की जांच चल रही है. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

You missed